Twitter Viral Video | Twitter trending video | twitter viral dance video | dance वायरल वीडियो
Twitter Viral Video: भारत मे हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है सभी सोसिअल मीडिया साइड पर। जहाँ हर दिन कुछ अलग देखने को मिलता है । जहां एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पत्नी के मायके जाते ही शख्स ने किया ऐसा डांस किया की सब बोले वहां क्या डांस है और कुछ लोगो ने फनी कमेंट भी किये।
पति-पत्नी का रिश्ता प्यार की बुनियाद पर ही टिका रहता है और इस प्यार की डोर बड़ी ही पतली होती है, जिसे हमेशा थाम कर और संभाल कर रखने की जरूरत होती है. हालांकि कई बार लोग मजाक-मजाक में कह देते हैं कि वो अपनी पत्नी से परेशान हो चुके हैं, उन्हें ब्रेक चाहिए, वगैरह-वगैरह. चूंकि पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-बड़ी नोंकझोंक तो होती ही रहती हैं, लेकिन कई बार ये नोंकझोंक महिलाओं के मायके तक भी पहुंच जाती है. खैर, ये नोंकझोंक वाली बातें छोड़िए. सोशल मीडिया पर आजकल पति-पत्नी से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखिए, जो बड़ा ही मजेदार है. यह वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता.
twitter viral dance video में क्या है
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स अपने घर के अंदर डांस करता नजर आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला इसमें पति-पत्नी वाली बात कहां से आ गई, तो जनाब वीडियो शेयर करते समय ये बताया गया है कि शख्स पत्नी के मायके जाने के बाद ही घर में एकदम मस्ती में डांस कर रहा है और साथ ही उसने घर पर अपने दोस्तों को भी बुलाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में ‘सुन साहिबा सुन’ गाना बज रहा है और शख्स अपने दोस्तों के सामने एकदम अनोखे अंदाज में और मस्ती में डांस करता जा रहा है. उसका डांस इतना शानदार और मजेदार है कि देख कर लड़कियां भी शरमा जाएं. उसके एक-एक स्टेप्स बड़े ही शानदार हैं और एक्सप्रेशन्स के तो क्या ही कहने.
अन्य वायरल वीडियो
Rewa News | बेरहम प्रेमी ने प्रेमिका को पीटा, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO
Rahul Gandhi Viral Video | सेल्फी लेने के दौरान राहुल गांधी ने झटका कार्यकर्ता का हाथ वीडियो वायरल
Twitter Viral Video | Twitter trending video
ये वीडियो 23 को ट्वीटर ओर उपलोड किया गया था जिसके बाद ये तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वीडियो देख कर लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अच्छा है ये खुशी का प्रदर्शन पत्नी के मायके जाने पर हो रहा है..उसकी मौजूदगी में होता तो पति का ऐसा डांस देख के कभी लौट के ना आती’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इसके खुद के अंदर ही एक पत्नी छुपी है’. इसी तरह एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘दो पैग अंदर और मधुबाला बाहर’. किसी ने लिखा दो पैग अंदर और मंदाकिनी बाहर।
ऐसे ही वायरल ओर ट्रेंडिंग खबरों के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े।
Categories Viral News, Entertainment