लॉरेंस ने फिर दी सलमान को मारने की धमकी
भारी भरकम सुरक्षा वाली जेल से गैंगस्टर लॉरेंस दा बिश्नोई के एक मीडिया चैनल को दिए वीडियो कॉल इंटरव्यू ने तमाम सिक्योरिटी एजेंसियों के दावों की पोल खोल दी है। इधर, बुधवार को इंटरव्यू का एक नया पार्ट भी आया है, जिसमें लॉरेंस ने सलमान खान को फिर मारने की धमकी दी है। लॉरेंस ने कहा है कि सलमान ने हमारे समाज को नुकसान पहुंचाया है। यदि उसने बीकानेर के नोखा धाम में आकर समाज से माफी नहीं मांगी तो उसका अहंकार तोड़ेंगे। इधर, इस इंटरव्यू के बाद जिम्मेदारों से न तो जवाब . देते बन रहा है और न ही वे गलती मान रहे हैं। इंटरव्यू में गैंगस्टर लॉरेंस यह भी दावा कर रहा है कि मूसेवाला की हत्या गोल्डी बराड़ करवाई थी। बराड़ ही उसकी गैंग भी चला रहा है।