Jaipur Murder Case | जयपुर में श्रृद्धा जैसा हत्याकांड का मामला आया सामने |Shraddha like murder case came to the fore in Jaipur | jaipur murder case latest news | jaipur crime news today |Jaipur murder case | Jaipur case delhi murder Shraddha murder | case icident like Shraddha murder case in Jaipur10 pieces after killing woman10 pieces after killing woman in Jaipur | crime news Jaipur | crime news Jaipur murder news Rajasthan news
Jaipur Murder Case: जयपुर में महिला की नृशंस हत्या प्रकरण, शव को बाथरूम में रख कर ग्लाइंडर मशीन से किये टुकड़े
हाईलाइट
- जयपुर में श्रृद्धा जैसा हत्याकांड का मामला
- महिला की नृशंस हत्या
- ग्लाइंडर मशीन से किये टुकड़े
Shraddha like murder case came to the fore in Jaipur
राजधानी जयपुर में दिल्ली की श्रृद्धा जैसा हत्याकांड का मामला सामने आया है. यह घटना 11 दिसंबर को विद्याधर नगर के सेक्टर 2 में हुई थी. मृतक सरोज रसोई में काम कर रही थी तभी पीछे से अनुज ने उसके सिर पर हतोड़ें से वार कर दिया. उसके बाद शव को घसीट कर बाथरूम में ले गया. शव को बाथरूम में रखकर बाजार से ग्लाइंडर मशीन खरीद लाया.
उसके बाद ग्लांइडर मशीन से शव के 9 टुकड़े कर दिए. शव के टुकड़ों को ट्रॉली बैग में रखकर अपनी वैगनआर कार में रखकर ले गया. आरोपी अनुज चंदवाजी रोड पर वन विभाग के चौकी के पीछे पहुंचा. वहां उसने धड़ और पैर डाले. फिर उसके कुछ दूर सड़क किनारे बाकी बचे टुकड़े डाल दिए. पुलिस ने देर रात शव के टुकड़े बरामद कर लिए. हत्या के आरोपी को पकड लिया गया है. वह मृतका का सगा भतीजा ही है.
विद्याधर नगर थाना क्षेत्र जयपुर की घटना Jaipur Murder Case
यह पूरा मामला विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने वाली सरोज देवी के दो बेटियां है. दोनों की शादी हो गई, वहीं उनका एक बेटा विदेश में रहता है. करीब पच्चीस साल पहले सरोज देवी के पति की मौत हो गई थी. ऐसे में उसके साथ अपार्टमेंट में उनका भतीजा अनुज शर्मा भी रहता है जो उनकी देखभाल करता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनुज ने बीकानेर में रह रही सरोज की बेटी को फोन कर बड़ी मम्मी के लापता होने की जानकारी दी. इसके बाद विद्याधर नगर पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी गई.
Murder of Woman in Jaipur
इस वजह से की ताई की हत्या
उसके बाद पूजा ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तो जांच पड़ताल के बाद 16 दिसम्बर को अनुज को दबोच लिया. अनुज ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसकी ताई उसे हर बात पर टोकती थी इसी के चलते उसने 11 दिसम्बर को उसकी हत्या कर दी. साथ ही उसने इस पूरा हत्याकांड का खुलासा कर दिया.पुलिस अब लाश के टुकड़े बरामद कर रही है.
Categories Crime News