Palsana Accident News | Palsana Accident News today | पलसाना में पिकअप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत | Heavy collision between pickup and truck in Palsana
Sikar Palsana Accident News: नई साल के पहले दिन मौत का तांडव। लागतार हो रहे है आज बडे हादसे।
Sikar palsana : राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर भिड़ंत हो गई. भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए.
माजी साहब की ढाणी खंडेला रोड पर हादसा हुआ. खंडेला और रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 6 शवों को पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
Sikar Palsana Accident News today जाने घटना की पूरी जानकारी
पुलिस के मुताबिक माजी साहब की ढाणी के पास पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। इसी दौरान दोनों वाहन सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले चौमूं के सामोद के रहने वाले थे। मरने वालों में बाइक और पिकअप सवार लोग शामिल है। अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है
यह भी पढ़े
Hanumangarh Accident News | हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर, 5 लोगों की मौत
Accident News फॉर्च्यूनर ने बस में मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत और 28 जख्मी
Nashik Factory Fire News | नासिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
ये 3 बड़ी घटना भी देश को हिला कर रख दिया है। नई साल पर खुशियां मातम में बदल गयी
Categories Accident News