Godavari Express News hindi : गोदावरी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें कैंसिल, हेल्पलाइन नंबर जारी

Godavari Express Derail: बयान के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रेन सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम जा रही थी. पटरी से उतरे डिब्बों को वहीं छोड़कर यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है.

नई दिल्ली. विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद जा रही गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. जानकारी के अनुसार तेलंगाना के बीबीनगर के पास बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे. हालांकि, इस घटाना में किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

दक्षिण मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे आज तेलंगाना के बीबीनगर के पास पटरी से उतर गए, किसी के घायल होने या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’

दक्षिण मध्य रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 12727 (विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद) गोदावरी एक्सप्रेस की बोगी न. एस 1 से एस 4, जीएस, एसएलआर पटरी से उतरे. फिलहाल कोई हताहत या चोट की जानकारी नहीं है. पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर यात्रियों को सावधानी से बाहर निकाला गया. रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर: 040 27786666 भी जारी किया है.

निम्नलिखित ट्रेनें जो बुधवार 15 फरवरी को अपनी यात्रा शुरू करने वाली थीं, उन्हें या तो पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है…

इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है:
काचीगुडा – नादिकुडे – 07791नादिकुडे – काचीगुडा – 07792सिकंदराबाद – वारंगल – 07462वारंगल – सिकंदराबाद – 07463सिकंदराबाद – गुंटूर – 12706गुंटूर – सिकंदराबाद – 12705सिकंदराबाद – रेपल्ले – 17645

ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द (और जिन स्टेशनों के बीच वे रद्द की गई हैं)
सिरपुर कागजनगर-सिकंदराबाद – 17234 – काजीपेट-सिकंदराबादसिकंदराबाद-गुंटूर – 17202 – सिकंदराबाद-काजीपेटविजयवाड़ा-सिकंदराबाद – 12713 – वारंगल-सिकंदराबादसिकंदराबाद-विजयवाड़ा – 12714 – सिकंदराबाद- वारंगलभद्राचलम रोड-सिकंदराबाद – 17660 – काजीपेट-सिकंदराबादगुंटूर-विकाराबाद – 12747 – नलगोंडा-विकाराबादविकाराबाद-गुंटूर – 12748 – विकाराबाद-नलगोंडावारंगल-सिकंदराबाद – 07757 – अलेर-सिकंदराबादमिर्यालगुडा-काचेगुडा – 07974 – रमन्नापेट-काचीगुडाकाचीगुडा – मिर्यालगुडा – 07276 – काचीगुड़ा-रामन्नापेटगुंटूर-सिकंदराबाद – 17201 – काजीपेट-सिकंदराबादसिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर – 17233 – सिकंदराबाद-काजीपेटलिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम – 12806 – सिकंदराबाद-विजयवाड़ाविशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली – 12805 – विजयवाड़ा-लिंगमपल्ली

जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है:
तिरुपति-जम्मू तवी – 22705 (यात्रा 14 फरवरी को शुरू हुई) सिकंदराबाद, निजामाबाद, करीमनगर, पेद्दापल्ली होते हुए काजीपेट स्टॉप को छोड़कर जाएगी.

Leave a Comment