नकली घी बनाने के कारखाने का पर्दाफाश

नकली घी बनाने के कारखाने का पर्दाफाश : नकली घी, खाली रैपर, स्टीकर, खाली टीन, टीन पैकिंग मशीन और कारोबार में प्रयुक्त अल्टो कार जब्त

झालावाड़ 22 फरवरी। झालरापाटन थाना पुलिस और डीएसटी ने मंगलवार की रात संयुक्त कार्रवाई कर ग्रोथ सेंटर आवासीय कॉलोनी में संचालित नकली घी बनाने के कारखाने पर छापा मार मौके से भारी मात्रा में नकली घी, घी बनाने में प्रयुक्त सामग्री, उपकरण और कारोबार में प्रयुक्त कार बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि नकली खाद्य सामग्री बनाने में लिप्त लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ बृजमोहन मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी महावीर सिंह ओर डीएसटी प्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली थी कि ग्रोथ सेंटर आवासीय कॉलोनी में थाना असनावर निवासी बालचंद पाटीदार के मकान के एक कमरे में नकली घी बनाने का कारोबार किया जा रहा है।
सूचना पर थाना झालरापाटन और डीएसटी टीम द्वारा मौके पर छापा मारा गया। नकली घी का कारोबार कर रहा रघुनाथपुरा थाना रायपुर निवासी महावीर दांगी पुलिस टीम को भनक लगते ही मौके से फरार हो गया था। आरोपी किराए के मकान में नकली घी बनाने का काम कर रहा था। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलवाकर सैम्पलिंग करवाई गई।
मौके से पुलिस ने नकली घी, विभिन्न प्रचलित ब्रांड के देशी घी की पैकिंग के 65 खाली रैपर, 1 लीटर पैकिंग के 1370 काली कवर, 85 खाली टीन कवर, 580 घी पैकिंग की खाली थैलियां, 30 बारकोड स्टीकर पट्टी, 20 आईएसआई मार्क का स्टीकर, 11 टैंपर प्रूफ प्लेन ढक्कन, 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, टीन के ढक्कन पैक करने की दो मशीन, पाउच सील करने की 1 इलेक्ट्रिक मशीन, सदाबहार सोयाबीन ऑयल के 6 खाली टीन, दीपज्योति रिफाइंड ऑयल के 9 खाली टीन, 16 रबड़ की मोहर, 1 नकली घी संरक्षण ड्रम, 1 गैस सिलेंडर और चूल्हा तथा एक आल्टो कार बरामद की है।

Leave a Comment