Corona New Guidelines 2023 | Corona News | कोरोना को लेकर जल्द जारी होगी गाइडलाइन्स | कोरोना के खौफ से भारत में फिर लागू हो सकते हैं ये नियम
Corona New Guidelines 2023: चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका। इन सभी देशों में अचानक कोरोना के मामले बढ़े हैं। इससे भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। केंद्र ने राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए कहा है। कोरोना की ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बैठक बुलाई
हाईलाइट
चीन, जापान, अमेरिका समेत कई देशों में बढ़े कोरोना के मामले
केंद्र ने राज्य सरकारों को जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के दिए निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को ली बैठक
Corona New Guidelines 2023: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हाहाकार (Corona outbreak in China) मचा दिया है। इसे लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। 24 घंटे के भीतर उसने दो बड़े फैसले लिए हैं। पहला, केंद्र ने राज्यों से जीनोम सीक्वेंसिंग (Corona Genome Sequencing) बढ़ाने के लिए कहा है। दूसरा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को कोविड की ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई है। चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में भी कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आई है। इसे लेकर कोविड वर्किंग ग्रुप NTAGI के प्रमुख एनके अरोड़ा ने भी मंगलवार को बड़ा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हालांकि, आसपास खासतौर से चीन की स्थितियों पर नजर रखनी होगी। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। इसका कारण बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन है। देश में करीब-करीब पूरी वयस्क आबादी को वैक्सीन लग चुकी है।
चीन में एक बार फिर अस्पताल भरने लगे हैं। दवाएं खत्म हो रही हैं। सामूहिक अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। वजह है आग की तरह फैल रहा कोरोना वायरस। इतनी तेजी से फैल रहे संक्रमण के लिए जिम्मेदार है ओमिक्रॉन का वैरिएंट BF.7। WHO के अधिकारियों का कहना है कि ये अब तक का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट है।एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसी म्यूटेशन की वजह से इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी का असर नहीं होता।