Barmer Cricket girl Viral Video | barmer news today | barmer viral video , बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में कक्षा आठवी में पढ़ने वाली मूमल मेहर बेहद सधी हुई बैटिंग के साथ जबरदस्त बॉलर भी है. वह जिला स्तर तक खेल चुकी है
बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा के कानासर गांव की 13 साल की लड़की मूमल मेहर ने एक ही टेक में हर आने वाली बाॅल पर चौके छक्के लगाकर दुनिया का दिल जीत लिया है. न पैर में जूते न हाथों में गलव्स, फिर भी राजस्थान की ये छोरी दे दनादन अपने बल्ले से कमाल करती ही जा रही है.
बाड़मेर जिले के राउमावि. कानासर में 8वीं की छात्रा मूमल मेहर का क्रिकेट खेलते हुए का एक वीडियो पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। 15 वर्षीय मूमल गांव के खेत में ही क्रिकेट खेलती हुई दिख रही है। बेहद सधी हुई बैटिंग के साथ जबरदस्त बॉलिंग भी कर रही है। शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर के शेरपुरा निवासी मूमल के भाई अब्दुल रजाक बताते हैं कि मूमल सात बहनों में से एक है और उसकी खेलने की क्षमता हैरान कर रही है। वह जिला स्तर तक खेल चुकी है। मूमल के पिता मठार किसान है, उसके परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है कि उसे किसी अकेडमी में खेलने भेजा जा सके।