Baby Girl Birth In Train: ट्रेन में गूंजी किलकारी! महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बान्द्रा – जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस में महिला की हुई डिलीवरी

अन्य महिला यात्रियों की मदद से डिलीवरी करवाई, मां व नवजात दोनों स्वस्थ

जोधपुर। बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्रियों ने टीटीई से मदद मांगी तो उन्होंने अपनी बर्थ पर उसे जगह दी। ट्रेन में अन्य महिला यात्रियों की मदद से प्रसूति करवाई गई। मां व नवजात दोनों स्वस्थ हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फालना निवासी नाहर सिंह मंगलवार को पश्री पंकी देवी तथा तीन साल की बेटी के साथ 12480 बान्द्रा – जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। उनके पास जनरल टिकट था लेकिन पी के गर्भवती होने के कारण उन्होंने टीटीई से मिलकर रिजर्वेशन कोच में सफर करने का टिकट बनवा लिया था। इसी दौरान ट्रेन जब नवसारी स्टेशन के पास से गुजर रही थी तब पंकी देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर यात्रियों ने टीटीई को इसकी जानकारी दी।

महिला यात्रियों की मदद से बच्चे की सकुशल डिलीवरी करवाई गई. इस बीच ट्रेन में सवार टीटीई ने घटना की जानकारी सूरत स्टेशन अधीक्षक को दी.

Leave a Comment