Makrana News | मकराना न्यूज़ | मकराना विधानसभा | मकराना में सड़कों की सौगात ।
10 सड़कों के लिए 4.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी, आमजन को मिलेगी सहूलियत
Makrana News: राज्य सरकार ने मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया की अभिशंषा पर मकराना विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत 10 डब्ल्यूबीएम सडक़ों के निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 40 लाख 53 हजार रूपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है। स्वीकृति 27 दिसंबर को जारी हुई, जिसके बारे में विधायक मुरावतिया ने गुरुवार शाम को पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया की ग्रामीण इलाकों में बारिश के दिनों में रास्तों की स्थिति काफी खराब रहती है। जिन्हें चिन्हित कर अत्यधिक मिट्टी एवं गड्डों वाली सडक़ों के लिए मंजूरी करवाई है।
Makrana में गाव वाइज सड़क कार्य लिस्ट
- जसवंतपुरा गांव से डोबड़ीकलां तक 2.20 किमी सडक़ हेतु 49.61 लाख रुपए,
- मोरेड़ से भादवा सीमा तक 25.50 किमी हेतु 49.88 लाख,
- भैयाखुर्द से गोरा की ढाणी गिटाला तक 1 किमी सडक़ के लिए 21.40 लाख रुपए,
- आसरवा से धानणवा तक 2 किमी सडक़ हेतु 45.08 लाख रुपए से नवीन डब्ल्यूबीएम सडक़ों का निर्माण किया जाएगा।
- बरवाली से चतुरदासजी महाराज के स्थान तक 2 किमी के लिए 49.12 लाख रुपए,
- सबलपुर अड़मालिया नाडी रोड़ से मेहराम बाजड़ोलिया की ढाणी होते हुए लाड़ोली बिदियाद सडक़ तक 2 किमी हेतु 49.37 लाख रुपए,
- ढाणी मामड़ोली के ढाणी वाला बेरा रामदीन डूडी की ढाणी होते हुए रेलवे लाइन की ओर 2.3 किमी सडक़ हेतु 49.50 लाख रुपए की मंजूरी हुई है।
- रामसिया गांव से ककराला तालाब डोबड़ीकलां की ओर 2.1 किमी सडक़ हेतु 48.93 लाख रुपए,
- झलामलिया से रामसिया की ओर 2.5 किमी हेतु 49.51 लाख रुपए,
- मोड़ीचारणा में रास्ता खोलो अभियान में खसरा नंबर 16 में ग्रेवल सडक़ निर्माण कार्य के लिए 1.5 किमी हेतु 28.13 लाख रुपए से सडक़ निर्माण कार्य किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सभी स्वीकृत सडक़ों को जल्द ही शुरू करवाया जाएगा।
18 National Jamboree Scouts Guide |राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी राजस्थान
मकराना के आस पास गावो के आवागमन में मिलेगी सहूलियत
सभी स्वीकृत सडक़ों को जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। जिनके निर्मित होने के बाद इन सडक़ों पर डामरीकरण करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा। इससे नागरिकों को मजबूत, सुगम एवं सुरक्षित सडक़ आवागमन मिलेगा। डब्ल्यूबीएम सडक़ें स्वीकृत होने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक मुरावतिया का आभार जताया है।
Categories Rajasthan News