ICC T20 World Cup 2022 Schedule: T-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है आप भी देखे सबसे पहले
ICC T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान से होगा भारत का पहला मैच; देखें लिस्ट
भारत इस साल 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप मैच खेला था।
हाईलाइट
- टी-20 वर्ल्डकप 2022 का फुल शेड्यूल हुआ जारी
- ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत
ICC T20 World Cup 2022 Schedule:
ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ही मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन है, ऐसे में अगला महामुकाबला उसके ही घर पर हो रहा होगा. एक बार फिर टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.
ICC T20 World Cup 2022 Schedule
आईसीसी द्वारा शुक्रवार सुबह नया शेड्यूल जारी किया गया है, टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. जबकि सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी. जबकि टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी.
यह भी देखे
Rajasthan Vidhan Sabha budget 2022:
2 din ki collector news, दो दिन की कलेक्टर
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी के विभिन्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। फाइनल 13 नवंबर को एमसीजी में खेला जाएगा।
टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।
One thought on “ICC T20 World Cup 2022 Schedule: T-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी देखे”